Searching...
Saturday, August 7, 2021

दूसरे दिन 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी टीजीटी भर्ती परीक्षा

दूसरे दिन 84 फीसदी ने दी टीजीटी भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 84 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। रविवार सुबह 9.30 से 11.30 बजे की पाली में 448 केंद्रों पर पंजीकृत 184108 अभ्यर्थियों में से 155170 (84.28 फीसदी) शामिल हुए। 2.30 से 4.30 बजे की दूसरी पाली में पंजीकृत 155809 अभ्यर्थियों में से 132257 (84.55 प्रतिशत) उपस्थित हुए। इसी के साथ प्रशिक्षित स्नातक के 16 विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो गई। अब 17 व 18 अगस्त को प्रवक्ता के 23 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए 473401 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि किसी जिले से कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है।





UPSESSB TGT Pariksha 2021 : टीजीटी में व्याकरण व साहित्य के प्रश्नों ने उलझाया, जानिए कितने अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

UPSESSB TGT Pariksha 2021 : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी)की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शनिवार को हुई। प्रथम पाली में सूबे के 460 केंद्रों पर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा हुई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा में 191110 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 152888 ने परीक्षा दी। 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 16 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी।



सूबे के 432 केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 179827 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 150216 ने परीक्षा दी। 83 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए।

व्याकरण और साहित्य के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी
शनिवार को टीजीटी की परीक्षा में व्याकरण और साहित्य के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खासा परेशान किया। प्रतापपुर के त्रिभुवन प्रसाद ने दूसरी बार टीजीटी की परीक्षा दी। त्रिभुवन ने बताया कि पिछली बार तुलना में पेपर सरल रहा, लेकिन मूर्ति लेखन से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे। प्रयागराज की शुभांगी पटेल ने बताया कि व्याकरण से अधिक प्रश्न पूछे गए, वह काफी कठिन रहे। रामबाग की चेतना मिश्रा ने बताया कि दो बार टीजीटी की परीक्षा दे चुकी हैं। संस्कृत विषय से पहली बार परीक्षा दी है। व्याकरण और साहित्य से ज्यादा प्रश्न पूछे गए, जो कठिन रहे। सोरांव के नीरज कुमार कश्यप के अनुसार पिछली बार की तुलना में प्रश्न पत्र सरल था।

448 केंद्रों पर 8 अगस्त को होगी परीक्षा
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों के भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को प्रथम पाली में सूबे के 448 केंद्रों पर होगी। इसके लिए 184108 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली में 376 केंद्रों पर 155809 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

0 comments:

Post a Comment