Searching...
Sunday, August 29, 2021

UPPSC : आरओ/एआरओ के चयनितों की नियुक्ति पर असमंजस

यूपीपीएससी : आरओ/एआरओ के चयनितों की नियुक्ति पर असमंजस

आरओ/एआरओ-2016 का अंतिम चयन परिणाम पांच अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। यह परीक्षा 303 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, लेकिन योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 43 पद खाली रह गए थे और आयोग ने 260 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया था।


समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में ज्ञापन देने गए चयनितों को आश्वासन दिया गया है कि 10 सितंबर तक नियुक्ति दे दी जाएगी, लेकिन चयनितों के पुलिस वैरिफिकेशन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि आरओ/एआरओ/-2017 की तरह आरओ/एआरओ-2016 के अभ्यर्थियों को भी ज्वाइन कराकर उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाए।


आरओ/एआरओ-2016 का अंतिम चयन परिणाम पांच अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। यह परीक्षा 303 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, लेकिन योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 43 पद खाली रह गए थे और आयोग ने 260 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया था। आयोग ने 28, 29 एवं 30 जून को चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी करा ली। सत्यापन को दो माह पूरे हो गए हैं, लेकिन अब तक किसी भी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं मिली है। विज्ञापन वर्ष 2016 का है, लेकिन विवाद के कारण परीक्षा पांच साल में पूरी हो सकी।

0 comments:

Post a Comment