Searching...
Friday, May 23, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, दोबारा जारी किया गया विज्ञापन, 12 जून तक होगा रजिस्ट्रेशन, 107 पदों पर होनी है भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, दोबारा जारी किया गया विज्ञापन, 12 जून तक होगा रजिस्ट्रेशन, 107 पदों पर होनी है भर्ती


प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को 107 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन शुरू कर दिया है। आयोग की ओर से यह विज्ञापन दोबारा जारी किया गया है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की ओर से प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में रिक्त सहायक आचार्य के 1017 पदों पर ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन में सहायक आचार्य बीएड के 107 पदों पर भी आवेदन मांगे गए थे। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी। मानकों के अनुरूप न होने पर 107 पदों की भर्ती का मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय चला गया। न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया कि सहायक आचार्य बीएड की अर्हता एनसीईटी के मानकों के अनुरूप नहीं है।

अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क शनिवार से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून है। वहीं, सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र 14 जून को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।


भर्ती के लिए कई बार हुआ था धरना-प्रदर्शन

यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल तक होनी थी, लेकिन विज्ञापन दोबारा जारी होने के कारण इसमें देरी हो गई। कुल 34 विषयों पर आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 33 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। बीएड भर्ती का मामला कोर्ट में होने के कारण भर्ती रोक दी गई थी। भर्ती के विज्ञापन के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग में धरना-प्रदर्शन कर जल्द से जल्द विज्ञापन जारी करने की मांग भी की थी।

0 comments:

Post a Comment