Searching...
Thursday, August 19, 2021

UPPSC : स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जारी हुआ विज्ञापन

UPPSC : स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 परीक्षा के आवेदन की तिथि गई बढ़ाई, देखें कब तक होंगे आवेदन

यूपीपीएससी की ओर से 16 जुलाई को इसके लिए विज्ञापन निकाला गया था। इस भर्ती के तहत 3,012 पदों में 341 पद पुरुषों के लिए जबकि 2671 पदों पर महिला नर्सों को भर्ती किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 में आवेदन की तिथि तीन सितंबर तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब आनलाइन परीक्षा शुल्क 31 अगस्त तक और आनलाइन आवेदन तीन सितंबर तक कर सकते हैं। इससे पहले आयोग की ओर से आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी। 

यूपीपीएससी की ओर से 16 जुलाई को इसके लिए विज्ञापन निकाला गया था। इस भर्ती के तहत 3,012 पदों में 341 पद पुरुषों के लिए जबकि 2671 पदों पर महिला नर्सों को भर्ती किया जाएगा। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा तीन अक्टूबर को प्रस्तावित है। प्री परीक्षा में अभी काफी समय है। इसके चलते आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।

इसके तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग, स्टाफ नर्स (महिला) चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष व महिला) केजीएमयू के लिए भर्ती होनी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय है। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित है। यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी व आवेदन में किए गए सभी दावों के समर्थन में प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां जमा करनी होंगी।




UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 : यूपी में स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू कर दिए। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) पद की कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थी 16 अगस्त तक अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समूह ख अराजपत्रित अस्थाई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।

वेतनमान - 9300-34800, ग्रेड पे 4600/- (रिवाइज्ड पेय स्केल लेवल-7 पेय मैट्रिक्स 44900 - 142400/-).

आयु - 21 से 40 वर्ष। 

आवेदन फीस 
जनरल/ओबीसी - 125 रुपये 
एससी, एसटी - 65 रुपये 
दिव्यांग - 25 रुपये





यूपीपीएससी: स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जारी हुआ विज्ञापन

◆ यूपीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, 16 अगस्त तक सब्मिट किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
◆ कोविड काल में महत्वपूर्ण होगी भर्ती, आयोग के कैलेंडर तीन अक्तूबर को परीक्षा प्रस्तावित

उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के रिक्त पड़े 3012 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 का विस्तृत विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यूपीपीएससी के कैलेंडर में यह परीक्षा तीन अक्तूबर 2021 को प्रस्तावित है। कोविड काल में हजारों संख्या में स्टाफ नर्स की भर्ती को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 16 जुलाई, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट किए जाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं प्रशिक्षण विभाग, उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के तहत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) के 341 पद और स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) के 2671 पद रिक्त हैं।



समूह ‘ख’ के इन अराजपत्रित पदों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकता के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। पद का वेतनमान रुपये 9300-34800 एवं ग्रेड पे रुपये 4600 (पुनरीक्षित वेतनमान - लेवल-7 पे मैट्रिक्स रुपये 44900 - 142400) निर्धारित है। इसके साथ ही आयोग ने विस्तृत विज्ञापन में स्टाफ नर्स (पुरुष)/महिला के पदों की शैक्षिक अर्हता और परीक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी है। 

स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ माह में शुरू हुई चौथी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ माह के दौरान चौथी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने 28 मई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में 15 प्रकार के 3620 पदों का विज्ञापन जारी किया था, जिनमें सर्वाधिक 600 पद बाल रोग विशेषज्ञों के हैं। इसके बाद चार जून को चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में विभिन्न विशिष्टता वाले असिस्टेंट प्रोफेसर के सर्वाधिक 102 पदों और 25 जून को चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने विज्ञापन जारी किया था और अब स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर चौथी भर्ती शुरू हो गई है।

परीक्षा योजना
परीक्षा दो घंटे की होगी और पूर्णांक 85 अंक होंगे। कुल 170 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इनमें सामान्य अध्ययन के 30, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 सवाल होंगे। 

परीक्षा पाठ्यक्रम
सामान्य ज्ञान - भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति एवं शासन, संविधान, राजनीति व्यवस्था, पंचायती राज, लोक नीति एवं अधिकारिक मुद्दे आदि, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं, भारतीय कृषि, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक की।

सामान्य हिंदी - विलोम, वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि, अनेक शब्दों के एक शब्द, तत्सम एवं तद्भव शब्द, विशेष्य और विशेषण, पर्यायवाची शब्द।

नर्सिंग - एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, नर्सिंग की बुनियादी बातें, प्राथमिक चिकित्सा, आपात स्थिति, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, संचारी रोग, मनोरोग नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, मिडवाइफरी एंड गाइनकोलॉजिकल नर्सिंग, बाल नर्सिंग, व्यावसायिक रुझान एवं समायोजन- परिभाषा और नर्सिंग पेशे के मानदंड, माइक्रोबायोलॉजी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, नर्सिंग में कंप्यूटर।

0 comments:

Post a Comment