Searching...
Tuesday, August 31, 2021

UPPSC : एपीएस-2013 की तर्ज पर प्रतियोगी मांग रहे आयु में छूट

UPPSC : एपीएस-2013 की तर्ज पर प्रतियोगी मांग रहे आयु में छूट

प्रयागराज : नियम विरुद्ध छूट देने, धांधली की शिकायत मिलने पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अपर निजी सचिव (एपीएस) 2013 भर्ती को निरस्त कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया है। उक्त भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देकर परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसी तर्ज पर दूसरी परीक्षाओं में भी प्रतियोगी आयु सीमा में छूट मांग रहे हैं। तर्क है कि बिना सूचना दिए पीसीएस परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया, जिससे तैयारी का उचित मौका नहीं मिला। इससे आयु सीमा के अंतिम पड़ाव वाले असफल अभ्यर्थियों को अगली परीक्षाओं में शामिल होने का अतिरिक्त मौका मिलना चाहिए।


लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2018 में पीसीएस परीक्षा प्रणाली व पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन किया था। अचानक हुए बदलाव से प्रतियोगियों को तैयारी करने का उचित मौका नहीं मिला। वहीं, 2020-2021 में कोरोना संक्रमण के कारण प्रतियोगियों की तैयारी प्रभावित रही। प्रतियोगी सिद्धार्थ मिश्र का कहना है कि आयोग जब एपीएस-2013 में आयुसीमा की छूट दे रहा है तो दूसरी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से अन्याय क्यों किया जा रहा है? पैटर्न बदलने से प्रभावित प्रतियोगियों को वर्ष 2021 व 2022 की पीसीएस परीक्षा में अतिरिक्त अवसर मिलना चाहिए। जब केंद्र सरकार आइएएस के प्रतियोगियों को एक अतिरिक्त अवसर प्रदान कर सकती है तो प्रदेश सरकार को भी प्रतियोगियों को मौका देना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment