Searching...
Friday, August 13, 2021

UPPSC AE Recruitment 2021 : सहायक अभियंता के 281 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखें विभागवार रिक्त पदों का ब्योरा

UPPSC AE Recruitment 2021 : सहायक अभियंता के 281 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखें विभागवार रिक्त पदों का ब्योरा

UPPSC AE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता (एई 2021) के 281 पदों के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इनमें 271 पद विभिन्न विभागों में सामान्य चयन और 10 पद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसइट uppsc.up.ni.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


जारी विज्ञापन के अनुसार लिखित परीक्षा 750 अंकों की होगी। इसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्रपत्र होंगे। पहले प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल यानी 75 अंकों के प्रश्न होंगे, जबकि विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

वहीं, दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अध्ययन के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल और विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा अवधि ढाई-ढाई घंटे की होगी। इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित किए गए हैं।

देखें विभागवार रिक्त पदों का ब्योरा:
विभाग पदनाम रिक्तियों की संख्या
लोक निर्माण विभाग - सहायक अभियंता (सिविल)-36

लोक निर्माण विभाग - सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) - 28
आवास एवं शहरी नियोजन - सहायक अभियंता (सिविल) - 21

नगर विकास विभाग - सहायक अभियंता (जल)/ ‘बी’ श्रेणी जलकल अभियंता - 14
नगर विकास विभाग- सहायक अभियंता (ट्रैफिक)-4

कृषि विभाग- उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह ‘ख’ (अभियंत्रण शाखा)-4
आवास एवं विकास परिषद - सहायक अभियंता (सिविल)-76

आवास एवं विकास परिषद - सहायक अभियंता (विद्युत)-4
भूगर्भ जल विभाग - सहायक अभियंता (सिविल)-6

भूगर्भ जल विभाग - सहायक अभियंता (यांत्रिक)-3
लघु सिंचाई विभाग - सहायक अभियंता (कृषि)-7

औद्योगिक विकास विभाग - प्रबंधक (सिविल) - 49
औद्योगिक विकास विभाग- प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिक)-4

गृह (पुलिस) विभाग - मुख्य अग्निशम अधिकारी-13
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग - सहायक टेलीविजन अभियंता- 1

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग - सहायक अभियंता (सिविल)-10

0 comments:

Post a Comment