Searching...
Friday, May 28, 2021

NHM में 4100 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम अटका, तीन महीने पहले हुई थी डॉक्टर, टेक्नीशियन संवर्ग की प्रवेश परीक्षा

NHM में 4100 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम अटका, तीन महीने पहले हुई थी डॉक्टर, टेक्नीशियन संवर्ग की प्रवेश परीक्षा

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 4100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया ठप पड़ी है। जनवरी-फरवरी 2021 में इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी हुई, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। जबकि कोरोना महामारी काल में प्रदेश के अस्पतालों में मानव संसाधन की जरूरत को पूरी करने के लिए आउटसोर्सिंग से तीन-तीन माह के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है।


एनएचएम में संविदा के आधार पर डेंटिस्ट, मनोचिकित्सक, आयुष चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन, योगा स्पेशलिस्ट, एपिडिमियोलॉजिस्ट और टीबी हेल्थ विजिटर के पद के लिए दो साल पहले भर्ती निकाली गई थी। इसके बाद दो चरणों में 24 जनवरी, 2021 और 14 फरवरी, 2021 को इन पदों के लिए परीक्षा हुई थी। लेकिन तीन माह बाद भी इसका रिजल्ट नहीं आया है। इसके बारे में जब एनएचएम कार्यालय से पूछताछ की गई तो वहां से कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिला। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों ने बताया कि एनएचएम में मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली कंपनी सैम्स प्राइवेट लिमिटेड से रिजल्ट के बारे में पूछताछ की गई थी। लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन मानदेय पर आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती की जा रही है। इन कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। हाल ही में केजीएमयू में मात्र एक माह के अंदर ही कर्मचारियों को अचानक हटा दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment