Searching...
Friday, May 7, 2021

SSC ने स्थगित कीं तीन परीक्षाएं

एसएससी ने स्थगित की सीजीएल टियर-वन की परीक्षा, कांस्टेबल जीडी का नोटिफिकेशन भी रुका


 प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है। इसके तहत शुक्रवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दो परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। इससे स्थगित परीक्षाओं की संख्या अब पांच हो गई है। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख स्थिति सामान्य होने पर घोषित की जाएगी। 

कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल टियर-1 परीक्षा-2020 की तारीख 21 व 22 मई को प्रस्तावित थी। वहीं, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 परीक्षा-2020 को 29 मई से सात जून तक आयोजित करना था। दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफएस, एनआइए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) परीक्षा-2021 मई के प्रथम सप्ताह में होनी थी।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर-वन स्थगित कर दी है। देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण आयोग ने यह निर्णय लिया है। एसएससी ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया।


इस परीक्षा में पूरे देश में 30 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में एसएससी इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित कर परीक्षार्थियों को परेशानी में नहीं डालना चाहता है।

इसी के साथ 21 और 22 मई को पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित सीएचएसएल 2020 परीक्षा टियर-वन को भी स्थगित कर दिया है। पूरे देश के लिए सीएचएसएल 2020 परीक्षा पहले ही टाली जा चुकी है। विधानसभा चुनाव के कारण पश्चिम बंगाल में यह परीक्षा 21 एवं 22 मई को होनी थी।

SSC Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2020 और सीएचएसएल 2020 टीयर-1 की परीक्षाएं की स्थगित

SSC Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल टीयर -1 ), एसएससी हायर सेकंडरी (10+2) लेवल (सीएचएसएल) टीयर-1  की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में 7 मई 2021 को नोटिस जारी किया गया है।

एसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21-05-2021 से 22-05-2021 तक होने वाली एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (SSC CHSL) की टीयर-1 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं 29-05-2021 से 07-06-2021 तक होने वाली कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) की टीयर-1 की परीक्षा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावा एसएससी ने मई के पहले सप्ताह में होने वाली सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस पुलिस (सीएपीएफ) की कांस्टेबल जीडी भर्ती की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। 

एसएससी की इन सभी परीक्षाओं के लिए हर साल देशभर के लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थी तैयारियों के बावजूद अपनी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं।

कुछ समय बाद महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद आयोग परीक्षाओं लेकर नोटिस जारी करेगा। अभ्यर्थी लगातार इस संबंध में खबरें या एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in  से अपडेट रहें।

देखें एसएससी का लेटेस्ट नोटिस-



कांस्टेबल जीडी का नोटिफिकेशन भी रुका

एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के लिए मई के पहले सप्ताह में जारी होने वाला नोटिफिकेशन टाल दिया है। कोरोना महामारी के कारण आयोग ने दूसरी बार कांस्टेबल जीडी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित की है। इससे पहले इस भर्ती के लिए 25 मार्च को विज्ञापन जारी होना था। उस दौरान आयोग के पास नवगठित राज्यों लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की संख्या का निर्धारण नहीं होने से पदों की घोषणा नहीं हो सकी थी।

0 comments:

Post a Comment