Searching...
Tuesday, May 4, 2021

UP Police SI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी ने 9534 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए दी IMP सूचना, देखें यूपी पुलिस का ताजा नोटिस

UP Police SI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी ने 9534 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए दी IMP सूचना, देखें यूपी पुलिस का ताजा नोटिस






UP Police SI Recruitment 2021:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर चल रही आवेदन प्रकिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम (IMP) सूचना जारी की है।

यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटॅन कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, वेतनमान-पे बैंड- 9300 - 34800 व ग्रेड पे 4200 रुपए के क्रमश: 9027, 484 और 23 यानी कुल 9534 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 30-05-2021 है।

इस भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 25-02-2021 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें टंकण त्रुटि के कारण आयु सीमा में लिख दिया गया था, "अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष की आयु पूरी न की हो।" के स्थान पर अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक न हो अंकित हो गया था।



इसी क्रम में आरक्षित वर्ग के लिए लिख दिया गया था था कि 33 वर्ष से अधिक की आयुव पूरी न की हो। ऐसे में अब विज्ञापन की त्रुटि में संशोधन करते हुए कुल 391 अभ्यर्थियों के आवेदन को त्रुटिपूर्ण पाया गया और उन्हें निरस्त कर दिया गया है।

निरस्त किए गए उक्त आवेदनों के अभ्यर्थियों के द्वारा जमा कराए गए आवेदन शुल्क को रिफंड किया जा रहा है।

यूपीपीबीपीबी ने इस नोटिस के साथ उत्तर प्रदेश पुलिसस सेवा नियमावली-2015 को भी संलग्न किया है।


UP Police SI Recruitment 2021: उम्र सीमा के कारण 391 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त

UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 391 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। इन पदों के लिए  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई है। इसमें 9027 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। 

बोर्ड के अपर सचिव भर्ती का कहना है कि भर्ती के संबंध में 25 फरवरी 2021 को जारी विज्ञप्ति में टंकण त्रुटि के कारण आयु अर्हता को लेकर गलती हो गई थी, जिसे सात अप्रैल 2021 को नई विज्ञप्ति जारी करके संशोधित किया गया। अनारक्षित व आरक्षित वर्ग को मिलाकर कुल 391 अभ्यर्थियों ने पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन कर दिया था। परीक्षण के बाद इनका आवेदन निरस्त किया गया है। इन अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क भी वापस लौटाने का फैसला किया है।

बोर्ड के अनुसार पहली विज्ञप्ति में टंकण की त्रुटि से यह प्रकाशित हो गया था-‘भर्ती के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने पहली जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो।’ बाद में सात अप्रैल 2021 को इसे संशोधित किया गया। इसके अनुसार-‘भर्ती के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने पहली जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो।’

0 comments:

Post a Comment