Searching...
Wednesday, May 5, 2021

कोरोना कर्फ्यू में स्थगित हो टीजीटी प्रवक्ता के आवेदन, अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से आवेदन प्रक्रिया रोकने की उठाई मांग

कोरोना कर्फ्यू में स्थगित हो टीजीटी प्रवक्ता के आवेदन, अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से आवेदन प्रक्रिया रोकने की उठाई मांग 


प्रयागराज : उत्तर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से इन दिनों टीजीटी प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश भर में सब कुछ बंद होने से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो रही है। कर्फ्यू में बंदी के चलते प्रदेश भर में साइबर कैफे और ऑनलाइन आवेदन करने वाले इंस्टीट्यूट बंद हैं। ऐसे में अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड से कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित करकोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की मांग की है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी, प्रवक्ता के 15,198 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को शुरू हुई। ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल पर लगातार परेशानी की शिकायत के बाद चयन बोर्ड अब तक तीन बार अंतिम तिथि बढ़ा चुका है। इसके बाद भी आवेदन प्रक्रिया गति नहीं पकड़ पा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मार्च से ही प्रदेश में लगातार कोरोना तेजी बढ़ रहा है, ऐसे में प्रदेश के अधिकांश अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इधर, प्रतियोगी मोर्चा की ओर से आवेदन प्रक्रिया कोरोना संकट के दौरान स्थगित करने की मांग की गई है।


0 comments:

Post a Comment