Searching...
Monday, January 1, 2018

लोअर सबॉर्डिनेट अभ्यर्थियों का तीन बोर्ड लेंगे इंटरव्यू, उप्र लोकसेवा आयोग में अवकाश खत्म होते ही बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू

 इलाहाबाद : लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा-2015 की अंतिम प्रक्रिया यानी साक्षात्कार कराने के लिए उप्र लोकसेवा आयोग में अवकाश खत्म होते ही बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चार जनवरी से साक्षात्कार होने हैं। विशेषज्ञों के तीन बोर्ड अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेंगे। बोर्ड का अंतिम चयन चार जनवरी को ही सुबह होगा।



सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य / विशेष चयन)(मुख्य) परीक्षा-2015 की लिखित परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को इलाहाबाद और लखनऊ में विभिन्न केंद्रों पर कराई गई थी। कुल 10610 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें सामान्य चयन की 616 रिक्ति और विशेष चयन की 19 यानी कुल 635 रिक्तियों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 2113 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक वार तारीखें तय करते हुए चार जनवरी को सुबह नौ बजे से आयोग में पहुंचने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। साक्षात्कार 23 फरवरी तक होंगे। इसके लिए विशेषज्ञों के तीन बोर्ड लगातार चलेंगे। हालांकि बोर्ड में विशेषज्ञों का चयन चार जनवरी को ही साक्षात्कार से ऐन पहले होगा। 



भ्रष्टाचार पर अंकुश का आयोग में दिखने लगा असर : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार की पहल रंग ला रही है। उप्र लोकसेवा आयोग में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जहां पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल यादव के कार्यकाल में साक्षात्कार के लिए बोर्ड का चयन पहले ही होने के गंभीर आरोप प्रतियोगी छात्रों की तरफ से लग चुके हैं, वहीं अब आयोग में साक्षात्कार के लिए बोर्ड में विशेषज्ञों का अंतिम चयन उसी दिन कुछ वक्त पहले होने लगा है।


0 comments:

Post a Comment