Searching...
Monday, January 15, 2018

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी MTS) स्टाफ भर्ती परीक्षा-2016 के पेपर प्रथम में शामिल अभ्यर्थियों का कटऑफ जारी, एक लाख 59 हजार 182 अभ्यर्थी सफल घोषित

■  एमटीएस (एनटी) प्रथम पेपर का कटऑफ जारी


इलाहाबाद : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ भर्ती परीक्षा-2016 के पेपर प्रथम में शामिल अभ्यर्थियों के कटऑफ पेपर द्वितीय के लिए जारी कर दिया है। इनमें देश भर में एक लाख 59 हजार 182 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 



आयोग ने परीक्षा 16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 तक कराई थी। देश के विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर मोड से हुई इस परीक्षा में 19 लाख 96 हजार 411 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और अनुमानित रिक्तियों के मद्देनजर आयोग ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर कट ऑफ 100.50 निर्धारित किया है। इसके लिए 12 हजार 210 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। 



अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर कट ऑफ 87 निर्धारित करते हुए 10 हजार 928 अभ्यर्थियों, ओबीसी के लिए कट ऑफ 101 निर्धारित करते हुए 45 हजार 420 और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर कटऑफ 110.50 निर्धारित करते हुए 83 हजार 427 अभ्यर्थियों समेत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटों पर भी कटऑफ तय कर दिए हैं।


0 comments:

Post a Comment