Searching...
Tuesday, January 9, 2018

अवर अभियंता यानी JE परीक्षा 2017 कर्मचारी चयन आयोग 22 जनवरी से कराएगा, परीक्षा में 1.33 लाख से अधिक अभ्यर्थी

इलाहाबाद : अवर अभियंता यानी जेई परीक्षा 2017 कर्मचारी चयन आयोग 22 जनवरी से कराएगा। आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल एक लाख 33 हजार 897 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए एसएससी ने पूरी तैयारी कर ली है और अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।




आयोग की ओर से परीक्षा 22 से 25 जनवरी तक दो पालियों सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह और दोपहर सवा तीन से सवा पांच बजे तक मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल 68 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में सिविल के 47 हजार 977, इलेक्टिकल के 34 हजार 186 और मैकेनिकल में 51 हजार 724 अभ्यर्थी शामिल होंगे।



आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इलाहाबाद के 12 केंद्रों में 23,579, बरेली के चार केंद्रों में 4,624, गोरखपुर के चार केंद्रों में 5,632, कानपुर के पांच केंद्रों में 12,760, लखनऊ के 17 केंद्रों में 31,506, वाराणसी के नौ केंद्रों में 17 हजार और बिहार राज्य की राजधानी पटना के कुल 17 केंद्रों में 38,616 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के समय से आधा घंटा  पहले पहुंचें। अभ्यर्थियों के बारे में सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है।

0 comments:

Post a Comment