Searching...
Friday, January 26, 2018

मेडिकल कोर्सो में नामांकन के लिए इस साल से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का सभी भाषाओं में एक जैसा प्रश्नपत्र


नई दिल्ली : मेडिकल कोर्सो में नामांकन के लिए इस साल से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का सभी भाषाओं में एक जैसा प्रश्नपत्र होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि एमबीबीएस और बीडीएस में नामांकन के लिए नीट के प्रश्नपत्र का केवल एक सेट होगा।


जस्टिस अरुण मिश्र और एफए नजीर की पीठ ने इससे पहले अलग-अलग भाषाओं में प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट तैयार करने के चलन को ‘अतार्किक’ करार दिया था। सीबीएसई ने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से एक प्रश्नपत्र होगा, जिसका अनुवाद अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। अदालत ‘संकल्प’ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई कर रही थी।

0 comments:

Post a Comment