Searching...
Thursday, January 18, 2018

स्टेनोग्राफर परीक्षा के 1400 अभ्यर्थियों को अनुपस्थित दिखाकर किया गया भविष्य से खिलवाड़, चयन में धांधली का आरोप

इलाहाबाद : अधीनस्थ न्यायालय के स्टेनोग्राफर ग्रेड-तीन भर्ती 2014 में 1400 अभ्यर्थियों को अनुपस्थित दर्शाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया गया है, जबकि अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल थे। यह परीक्षा हाईकोर्ट के नियंत्रण में टीसीएस कंपनी ने कराई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक ने माना है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी यानी याची को अनुपस्थित दिखाया गया है।


न्यायमूर्ति एसआरएस मौर्य की कोर्ट में अभ्यर्थी वेद प्रकाश त्रिपाठी को फेल बताते हुए हाईकोर्ट ने हलफनामा दाखिल किया है। याची के अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 2014 में स्टेनोग्राफर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का टीसीएस कंपनी ने टेस्ट लिया था। इसमें क्रमांक 736 से 2182 तक के लगभग 1400 अभ्यर्थियों को गैरहाजिर बताया गया। 2015 में जब कटऑफ जारी किया गया तो गैर हाजिर दिखाए गए याची ने याचिका दाखिल कर चयन में धांधली का आरोप लगाया।

0 comments:

Post a Comment