Searching...
Tuesday, January 2, 2018

पीसीएस प्री 2017 के परिणाम में अभी और इंतजार, विशेषज्ञों की कमी के चलते परिणाम अंतिम रूप से तैयार नहीं

6:05:00 PM

इलाहाबाद : यूपी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2017 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे प्रतियोगी छात्रों की मुराद पूरी होने में अभी वक्त लगेगा। आयोग इसी महीने में परिणाम देने का दावा तो कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि विशेषज्ञों की कमी के चलते परिणाम अंतिम रूप से तैयार ही नहीं हो सका है। परिणाम के साथ ही संशोधित उत्तरकुंजी भी जारी होनी है इसलिए इसमें दो हफ्ते से ज्यादा समय लग सकता है।1यही वजह है कि पूर्व के भी कई परिणाम अधर में हैं। 



पीसीएस प्री 2017 की उत्तरकुंजी भी जारी करने में आयोग को परीक्षा की तारीख यानि 24 सितंबर से 54 दिन लगे थे और आपत्तियां निस्तारित करने के बाद भी एक महीने से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। आयोग में अब भी परिणाम जारी करने में असमंजस है। पूर्व में दावा किया गया था कि दिसंबर महीने में परिणाम जारी होंगे, इसके बाद जनवरी के लिए प्रतियोगी छात्रों को आश्वस्त किया गया। मंगलवार दो जनवरी तक आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम के संबंध में बताया गया कि इसी महीने में जारी होना है। 




उधर हकीकत कुछ और ही है। आयोग में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तरों को ठीक करने में हो रही लेटलतीफी के पीछे भी विशेषज्ञों का टोटा है। सभी उत्तरों का निस्तारण शत प्रतिशत हो गया है इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिसके चलते आयोग फिलहाल परिणाम देने पर अंतिम निर्णय नहीं कर पा रहा है। प्रतियोगी छात्रों को फिलहाल दो हफ्ते और इंतजार करना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की कमी के चलते अभियंत्रण सेवा सहित परिवहन विभाग में भर्ती के लिए हुई परीक्षा भी अधूरी ही है। आयोग का कहना है कि जल्दी ही परीक्षा समिति की बैठक में परिणाम जारी करने पर निर्णय होगा। तय तारीख पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।


0 comments:

Post a Comment