Searching...
Sunday, April 25, 2021

बेरोजगारों की भीड़ में योग्य की दरकार, पीसीएस, आरओ / एआरओ सहित अन्य प्रमुख भर्तियों में खाली रह गए पद

बेरोजगारों की भीड़ में योग्य की दरकार, पीसीएस, आरओ / एआरओ सहित अन्य प्रमुख भर्तियों में खाली रह गए पद


प्रयागराज :  पद कोई भी हो, भर्ती निकलने पर उसमें हजारों-लाखों की संख्या में आवेदन होते हैं। कुछ भर्तियों में तो इतने अधिक आवेदन होते हैं कि एक पद के लिए तीन से चार हजार अभ्यर्थियों की दावेदारी रहती है। लेकिन, डिग्री लेकर खड़ी उन्हीं युवाओं की भीड़ में योग्य ढूंढने से भी नहीं मिलते। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए परिणाम का आंकड़ा यही बयां कर रहा है।


पीसीएस, आरओ / एआरओ, एसीएफ / आरएफओ, प्रवक्ता जैसी प्रमुख भर्तियों में योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली छोड़े गए हैं। लोकसेवा आयोग ने सालभर में कई प्रमुख भर्तियों का परिणाम जारी किया है। हर भर्ती में अपेक्षा से काफी अधिक आवेदन आए। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 उन्हीं परीक्षाओं में शामिल है। इसके 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकली थी। लेकिन, परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। लेकिन, 15 विषयों में सिर्फ 7,527 अभ्यर्थी ही सफल हुए। गणित में 600 विज्ञान में 961, कंप्यूटर में 1637 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली छोड़ना पड़ा है। दूसरी भर्ती परीक्षाओं में भी पद खाली छोड़ना पड़ा है।

0 comments:

Post a Comment