Searching...
Monday, April 12, 2021

UPPSC PCS 2020 Result : यूपीपीएससी पीसीएस 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित, क्लिक करके देखें रिजल्ट्स

UPPSC PCS 2020 Result : यूपीपीएससी पीसीएस 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित, क्लिक करके देखें रिजल्ट्स

यूपीपीसीएस: प्रदेश को 476 नए अफसर मिले, आयोग ने रिकॉर्ड समय में पूरी की भर्ती

उत्तर प्रदेश को 476 नए पीसीएस अफसर मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को पीसीएस-2020 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इसमें दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है।

मेरिट में दूसरे स्थान पर भी लखनऊ की बेटी शिवाक्षी दीक्षित ने कब्जा जमाया, जबकि हरियाणा के मोहित रावत तीसरे स्थान पर रहे। टॉप टेन की मेरिट में करछना, प्रयागराज के ललित कुमार मिश्र को छठवां स्थान मिला है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। परीक्षा 24 प्रकार के 487 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गए।

शिवाक्षी ने बताया कि मेरी शुरुआत से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा थी और उसी को लक्ष्य बनाकर मैंने तैयारी की। मेरा चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। मेरा लक्ष्य सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतरना है। लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग से काम करना चाहती हूं क्योंकि इस पर बहुत फोकस होकर काम करने की जरूरत है। मेरा आईएएस में भी इंटरव्यू प्रस्तावित है, अगर सफल हुई तो उस क्षेत्र में भी बेहतर करने का प्रयास करूंगी।

पिता स्व. कृष्णकांत दीक्षित बैंक मैनेजर थे और मां वीणा दीक्षित टीचर हैं। अभिभावकों ने मेरा हमेशा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया जिससे मैंने लक्ष्य प्राप्त किया। हाईस्कूल स्प्रिंगडेल व लामार्ट से इंटर किया है। प्रशासनिक अधिकारी बनने में स्कूल ने भी काफी मार्गदर्शन व प्रेरणा दी। एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी, रिवीजन पर ध्यान दिया और करेंट अफेयर्स पर फोकस बनाये रखा।


आयोग ने रिकॉर्ड समय में पूरी की भर्ती
आयोग ने यह भर्ती रिकार्ड समय में पूरी की है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट और कार्यालय के सूचना बोर्ड पर उपलब्ध है। पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। आयोग ने छह माह में परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी दिया। यह एक रिकार्ड है।

आयोग के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में पीसीएस परीक्षा पूरी हुई है। आयोग ने एक से आठ अप्रैल तक इंटरव्यू कराए थे। इससे पूर्व 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, सिजमें 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू में 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।



UPPSC PCS 2020 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पिछले शुक्रवार को सभी योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूरा कर लिया गया था। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट (नाम/रोल नंबर) चेक कर सकते हैं।

पीसीएस 2020 के फाइनल रिजल्ट में एसडीएम और डिप्टी एसपी सहित 24 प्रकार के 487 पदों के सापेक्ष 476 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।


पीसीएस 2020 के लिए कुल् 802 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए गए। पहली बार रविवार को भी इंटरव्यू हुए हैं। ज्ञात हो कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

पीसीएस-2020 का रिजल्ट जारी : दिल्ली की संचिता ने किया टॉप, लखनऊ की शिवांकक्षी दीक्षित सेकेंड टॉपर

सार
उत्तर प्रदेश को 476 नए पीसीएस अफसर मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को पीसीएस-2020 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इसमें दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है।  


विस्तार
उत्तर प्रदेश को 476 नए पीसीएस अफसर मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को पीसीएस-2020 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इसमें दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है। मेरिट में दूसरे स्थान पर भी लखनऊ की बेटी शिवांकक्षी दीक्षित ने कब्जा जमाया, जबकि हरियाणा के मोहित रावत तीसरे स्थान पर रहे। 


टॉप टेन की मेरिट में करछना, प्रयागराज के ललित कुमार मिश्र को छठवां स्थान मिला है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। परीक्षा 24 प्रकार के 487 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गए। 

आयोग ने यह भर्ती रिकार्ड समय में पूरी की है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट और कार्यालय के सूचना बोर्ड पर उपलब्ध है। पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। आयोग ने छह माह में परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी दिया। यह एक रिकार्ड है। 

आयोग के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में पीसीएस परीक्षा पूरी हुई है। आयोग ने एक से आठ अप्रैल तक इंटरव्यू कराए थे। इससे पूर्व 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, सिजमें 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू में 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। चयन परिणाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा न्यायालय में दाखिल विशेष अपील में न्यायालय की ओर से पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। 

परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी। इस संबंध में सूचना का अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं।

टॉप टेन में आधी बेटियां
पीसीएस-2010 की टॉप टेन मेरिट में आधी संख्या बेटियों की है। मेरिट में शीर्ष दो स्थानों पर बेटियों ने कब्जा किया। वहीं, सातवें स्थान पर मोहन नगर गाजियाबाद की प्रतीक्षा सिंह, आठवें स्थान पर ज्योतिबाफुले नगर की महिमा और दसवें स्थान पर सोमैया नगर बाराबंकी की नेहा मिश्रा रहीं। टॉप टेन की मेरिट में बलिया के शिशिर कुमार सिंह को चौथा, मेरठ के उदित पंवार को पांचवां, करछना प्रयागराज के ललित कुमार मिश्र को छठवां और गोरखपुर के सुधांशु नायक को नौवां स्थान मिला।

0 comments:

Post a Comment