Searching...
Thursday, April 29, 2021

UPPSC ने स्थगित कीं ये भर्ती परीक्षाएं, PCS प्री के बारे में चुप्पी

UPPSC ने स्थगित कीं ये भर्ती परीक्षाएं, PCS प्री के बारे में चुप्पी


UPPSC Exam :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज, प्रिंसिपल ग्रेड 3, वाइस प्रिंसिपल और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया है। ये भर्ती परीक्षाएं 23 मई और 30 मई को होने वाली थीं। 

आयोग ने नोटिस जारी कर कहा, 'कोविड-19 संकट के मद्देनजर मई माह में 23 मई व 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानाचार्य कैटेगरी-2, उप प्रधानाचार्य , सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019 तथा सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा) परीक्षा 2020 को स्थगित किया जाता है। इन परीक्षाओं की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी।'


13 जून को होनी है पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा
आयोग ने 13 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपडेट नहीं दिया है। बताया जा रहा कि आयोग इस परीक्षा को आयोजित करने की पूरी तैयारी कर रहा है। प्रदेश के 23 जिलों में दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रति अभ्यर्थी को बैठने के लिए दो वर्ग मीटर की जगह दी जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग के सचिव जगदीश ने 22 अप्रैल को आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर व वाराणसी के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर 25 अप्रैल तक परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मंगवाया है।


प्रयागराज: मौजूदा स्थिति को देखते हुए उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दोनों परीक्षाएं मई में प्रस्तावित थीं। प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 23 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 8,194 आवेदन हुए हैं।


सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्री) परीक्षा-2020 30 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दो परीक्षाएं स्थगित होने से पीसीएस-2021 के टलने के आसान नजर आने लगे हैं। 13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस भर्ती में सात लाख के करीब आवेदन हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी मानक का पालन मुश्किल है।

0 comments:

Post a Comment