Searching...
Wednesday, April 7, 2021

SSC : सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 12 से 26 अप्रैल के बीच

SSC : सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 12 से 26 अप्रैल के बीच

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 टियर-1 परीक्षा 12 से 26 अप्रैल के बीच देश भर में होगी। परीक्षा में  कुल 32.58 लाख एवं एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी-बिहार से 9.11 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। टियर-1 परीक्षा एक घंटे की कंप्यूटर आधारित होगी। 


एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेेशक राहुल सचान ने बताया कि टियर-1 की एक घंटे की परीक्षा तीन अलग-अलग पालियों में होगी। परीक्षा तिथि, शहर एवं किस पाली में परीक्षा होगी, इसकी जानकारी एसएससी की वेबसाइट ssc-cr.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 

आवेदन पर लगी फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी न हो 
परीक्षा में अभ्यर्थी की ओर से अपलोड की गई फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर मूल फोटो पहचानपत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। मूल फोटो पहचानपत्र पर ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जन्मतिथि दर्ज होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

एसएससी मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक 9.11 लाख परीक्षार्थी
सीएचएसएल 2020 टियर-1 परीक्षा में कुल 32 लाख 58 हजार 242 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें नार्थ रीजन में 8 लाख 17 हजार 595, नार्थ वेस्टर्न रीजन 1 लाख 60 हजार 934, मध्य प्रदेश रीजन 1 लाख 84 हजार 798, सेंट्रल रीजन (मध्य क्षेत्र) 9 लाख 11 हजार 255, ईस्टर्न रीजन 2 लाख 34 हजार 871, नार्थ इस्टर्न रीजन 58 हजार 504, वेस्टर्न रीजन 2 लाख 22 हजार 515, कर्नाटक-केरल रीजन 3 लाख 75 हजार 26, साउदर्न रीजन 2 लाख 92 हजार 744 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

मध्य क्षेत्र में 84 केंद्रों पर परीक्षा
सीएचएसएल 2020 टियर-1 परीक्षा उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 84 केंद्रों पर होगी। इसके लिए यूपी के 12 एवं बिहार के छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 20 परीक्षा केंद्र पटना में, जबकि प्रयागराज, लखनऊ एवं वाराणसी में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment