Searching...
Tuesday, April 20, 2021

SSC : एसआई भर्ती 2018 में 1433 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

SSC : एसआई भर्ती 2018 में 1433 अभ्यर्थियों को मिली सफलता


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। 161 महिला व 1272 पुलिस कुल 1433 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।


दिल्ली पुलिस में एसआई के 224 पदों के सापेक्ष 222 अभ्यर्थियों, सीएपीएफ में एसआई के 1052 पदों के सापेक्ष 1050 को सफलता मिली है। 8 फरवरी को घोषित परिणाम में 2557 अभ्यर्थियों को अभिलेखों के सत्यापन के लिए चुना गया था। चयनित एवं अचयनित अभ्यर्थियों का विस्तृत अंक 26 अप्रैल से 15 मई तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।


फेज-8 के दस्तावेज जमा करने की बढ़ी तारीख

कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 स्नातक, हायर सेकेंडरी और मैट्रीकुलेशन स्तरीय परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करने की तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएससी ने यह निर्णय लिया है। 12 अप्रैल को घोषित परिणाम में स्नातक स्तरीय परीक्षा में 13479, हायर सेकेंडरी में 2684 व मैट्रीकुलेशन स्तरीय परीक्षा में 3426 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

0 comments:

Post a Comment