Searching...
Friday, April 30, 2021

भर्ती निकालने की गुहार, आयोग ने साधा मौन

भर्ती निकालने की गुहार, आयोग ने साधा मौन



प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग स्टाफ नर्स (पुरुष) की भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर चुका है। भर्ती निरस्त होने पर उन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नए विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। प्रक्रिया लंबी खिंचने के कारण उनकी आयुसीमा भी अधिक हो गई है। वो नई भर्ती में आयुसीमा में छूट की मांग कर रहे हैं। प्रतियोगियों की ओर से इसके मद्देनजर आयोग को अब तक आधा दर्जन ज्ञापन दिए जा चुके हैं। उसमें नई भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की गई है। आयोग उस पर कोई निर्णय लेने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।




यूपीपीएससी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सेवाएं तथा चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण की सम्मिलित रूप से स्टाफ नर्स (पुरुष) की 448 पद की भर्ती का विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया था। इसमें हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। भर्ती प्रक्रिया में नियम का पालन न होने का हवाला देकर कुछ प्रतियोगियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल करके विज्ञापन को चुनौती दिया था। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के बाद आयोग को विज्ञापन निरस्त करने का आदेश दिया था, आयोग ने विज्ञापन निरस्त कर दिया। प्रतियोगी संजय यादव व राजेंद्र खन्ना का कहना है कि वादे के अनुरूप आयोग को नई भर्ती अब तक निकाल देनी चाहिए थी।

0 comments:

Post a Comment