Searching...
Wednesday, April 14, 2021

यूपी मेट्रो 17 अप्रैल को कराएगा भर्ती परीक्षा, 17 शहरों में करीब 67 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

यूपी मेट्रो 17 अप्रैल को कराएगा भर्ती परीक्षा, 17 शहरों में करीब 67 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल


लखनऊ : यूपी मेट्रो की लखनऊ, कानपुर व आगरा के लिए 292 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी मेट्रो सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कोविड किट देगा। इसके लिए परीक्षा करा रही एजेंसी टीसीएस को अलग से एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। 


मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद सहित 17 शहरों में स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर व सहायक प्रबंधक परिचालन के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। भर्ती परीक्षा में करीब 67 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अभ्यर्थियों ने यूपी मेट्रो से परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की थी, जिस पर बुधवार को परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी गई। मेट्रो के डीजीएम पीआर पंचानन मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी को करीब 120 रुपये की कोविड किट दी जाएगी। इसमें मास्क, सैनिटाइजर और दूसरे स होंगे। परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment