Searching...
Thursday, April 8, 2021

UPPSC PCS Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू खत्म, एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

UPPSC PCS Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू खत्म, एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

UPPSC PCS Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2020 का इंटरव्यू गुरुवार को पूरा हो गया है। उम्मीद है कि अंतिम रिजल्ट एक हफ्ते में घोषित कर दिया गया। पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे। इनमें 43 अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे। यानी 802 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए गए। पहली बार रविवार को भी इंटरव्यू हुए हैं। 


ज्ञात हो कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। माना जा रहा है कि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएगा।

0 comments:

Post a Comment