इलाहाबाद : लोअर सबॉर्डिनेट यानी सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2015 के साक्षात्कार गुरुवार से उप्र लोकसेवा आयोग में शुरू हो गए। इसकी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को भले ही कठिन प्रश्नों से सामना करना पड़ा हो लेकिन, साक्षात्कार बोर्ड ने उनके सामने समसामयिक और बेहद सामान्य प्रश्न ही पूछे। बोर्ड ने प्रयाग नगरी में लगने वाले कुंभ मेले की व्यवस्थाओं से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी तक के बारे में अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान परखा।
आयोग में साक्षात्कार सुबह करीब 10 बजे से शुरू हआ और शाम तक जारी रहा। पहले दिन रोल नंबर 105 से 012989 तक के अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। आयोग में तीन बोर्ड ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। प्रत्येक अभ्यर्थी को 10-15 मिनटों तक बोर्ड का सामना करना पड़ा। कोई खिले हुए चेहरे लेकर बाहर आया तो किसी में परेशानी के भाव रहे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को कक्ष में पहुंचते ही रिलैक्स मूड में किया फिर सवालों की झड़ी लगाई।
अभ्यर्थियों के मुताबिक उनसे अपने नगर की समस्या, सड़क सुरक्षा, महिला कल्याण से संबंधित केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में तो पूछा ही गया, उत्तर प्रदेश में जातियों, विधानसभा में जातिवार सीटें, कश्मीर समस्या का इतिहास, भारत चीन समस्या, डोकलाम विवाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित सवाल भी पूछे। कुछ अभ्यर्थियों से प्रयाग नगरी में लगने वाले कुंभ मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कई अभ्यर्थियों से आरंभ और प्रारंभ में तथा परास्नातक और स्नातकोत्तर में अंतर भी पूछे। आयोग में साक्षात्कार 23 फरवरी तक चलेगा।
अंदर भी साक्षात्कार, बाहर भी1उप्र लोकसेवा आयोग में लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा-2015 के साक्षात्कार में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को दोहरे साक्षात्कार से गुजरना पड़ा। आयोग परिसर में तो बोर्ड ने सवालों की झड़ी लगाई ही, परिसर से बाहर आने पर अन्य अभ्यर्थियों और उनके साथ आए लोगों ने भी रोक-रोक कर पूछा कि किस-किस प्रकार के सवाल हुए। किसी ने डायरी में सवाल नोट किए तो किसी ने अभ्यर्थी की ओर से लिखे गए सवालों और अन्य बिंदुओं को मोबाइल कैमरे में कैद किया।
0 comments:
Post a Comment