Searching...
Saturday, August 23, 2025

RRB WCR Apprenticeship: रेलवे में 10वीं-ITI पास के लिए मौका! 2865 पदों पर निकली अप्रेंटिस भर्ती

RRB WCR Apprenticeship: रेलवे में 10वीं-ITI पास के लिए मौका! 2865 पदों पर निकली अप्रेंटिस भर्ती

Railway Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 2,865 पदों पर उम्मीदवारों का चयन कर विभिन्न मंडलों और कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चलेंगे।


West Central Railway Apprentice Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के तहत आयोजित होने वाली इस भर्ती के जरिए कुल 2,865 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती जबलपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश और कोटा, राजस्थान डिवीजनों में होगी। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।


29 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 (रात 12 बजे तक) चलेगी। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के विभिन्न मंडलों और कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।


डिवीजन / वर्कशॉपसामान्यओबीसीएससीएसटी
जबलपुर मंडल45717285307
भोपाल मंडल2268342151
कोटा मंडल34613166234
सीआरडब्ल्यूएस, भोपाल54201038
डब्ल्यूआरएस, कोटा59241143
मुख्यालय, जबलपुर8315
कुल1150433215778


योग्यता और आयु सीमा
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए सभी ट्रेड्स के अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। 


मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन
इस भर्ती में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसे उम्मीदवारों के दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा।


आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
जन्म प्रमाण पत्र
10वीं और आईटीआई की अंकसूची
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार तय किया गया है। सामान्य (जनरल), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को 141 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), महिला और दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 41 रुपये रखा गया है।

0 comments:

Post a Comment