SBI Clerk Notification 2025: एसबीआई ने निकाली 6589 क्लर्क की भर्ती, जानिए अहम तिथियां समेत 10 खास बातें
SBI Clerk Notification Download Pdf : आईबीपीएस के बाद एसबीआई ने क्लर्क के 6589 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन sbi.co.in पर शुरू हो गए हैं। वर्तमान में आईबीपीएस की ओर से 10277 क्लर्क भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है।
SBI Clerk Notification Download Pdf : आईबीपीएस के बाद एसबीआई ने क्लर्क के 6589 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन sbi.co.in पर शुरू हो गए हैं। एप्लाई करने का लिंक एक्टिव हो चुका है। रिक्तियों में 5180 वैकेंसी रेगुलर और 1409 वैकेंसी बैकलॉग (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, एक्सएस) की हैं। रेगुलर वैकेंसी के रिक्त पदों में 2255 अनारक्षित हैं। 788 एससी, 450 एसटी, 1179 ओबीसी और 508 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 में मेन एग्जाम नवंबर 2025 में होगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में आईबीपीएस की ओर से 10277 क्लर्क भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके लिए 21 अगस्त 2025 तक एप्लाई किया जा सकता है। सरकारी बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए दोनों भर्तियां बड़ा तोहफा हैं।
यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें
1. कहां कितनी वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो।
2. योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
3. आयु सीमा
20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
5. वेतन
24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480 । प्रारंभिक बेसिक वेतन रु.26730/- है ।
मुंबई जैसे महानगरों में क्लैरिकल कैडर के कर्मचारी का कुल प्रारंभिक वेतन लगभग 46,000 रुपये प्रति माह होगा, जिसमें महंगाई भत्ता, वर्तमान दर पर अन्य भत्ते और नवनियुक्त स्नातक कनिष्ठ सहयोगियों के लिए दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि शामिल हैं। भत्ते तैनाती के स्थान के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।
6. चयन प्रक्रिया - सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उन उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा जिन्होंने अपने चुने हुए राज्य की लोकल लेंग्वेज 10वीं या 12वीं स्तर पर नहीं पढ़ी है। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी की लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा।
7. प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होगी। इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक होंगे। हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा। हर सेक्शन की अलग अलग टाइमिंग है।
8. मेन्स एग्जाम पैटर्न
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी। इसमें कुल 190 प्रश्न आएंगे। 200 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता के विषय शामिल होंगे।
किन्हें देना होगा लोकल लेंग्वेज टेस्ट
मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उन उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा जिन्होंने अपने चुने हुए राज्य की लोकल लेंग्वेज 10वीं या 12वीं स्तर पर नहीं पढ़ी है।
नेगेटिव मार्किंग
प्रारंभिक और मेन्स दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
9. आवेदन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग - कोई फीस नहीं
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
10. महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 6 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2025
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2025
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि - 10 सितंबर 2025
एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम- सितंबर 2025
मेन एग्जाम- नवंबर 2025
0 comments:
Post a Comment