लखनऊ: सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को अपना दम दिखाने का मौका जल्द मिलेगा। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अधीन आने वाले 13 जिलों के अभ्यर्थियों का शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप टेस्ट (पीएमटी) कराने के लिए भर्ती रैली की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
सेना लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में अगले वर्ष जनवरी में रैली आयोजित कर सकती है। संभावित कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए सेना के अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन को पत्र भेजा दिया है। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।
0 comments:
Post a Comment