RRC ER Apprentice 2025: ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर आवेदन स्टार्ट, दसवीं के साथ ITI पास कर सकते हैं अप्लाई
रेलवे में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का मौका।
13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
ईस्टरन रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3115 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 13 सितंबर तक जारी रहेगी। अगर आप 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं तो इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। दसवीं, आईटीआई युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2025 निर्धारित है।
आवेदन के लिए योयता
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10th (10+2) के तहत उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
स्वयं भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं जिससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन का लिंक एवं आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं-
फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
होम पेज पर NOTICE Board पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Link for online application against Act Apprentice 2025-26 पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूरा करें।
अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
0 comments:
Post a Comment