राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी प्रो. जेपी यादव ने निर्देश जारी किए हैं।
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर छात्र-छात्राएं घर बैठकर पढ़ाई करते हैं। हालांकि, परीक्षा देने के लिए उन्हें अध्ययन केंद्र पर जाना पड़ता है। एमएसडब्ल्यू, एमए, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीए, बीएससी, बीकॉम, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट आदि में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एक माह पहले शुरू की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी।
छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अब प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंटआउट महाविद्यालय में जमा करना होगा। प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से निशुल्क पाठ्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment