बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की खुली लॉटरी, एक साथ दो बड़ी भर्तियों का तोहफा
इस बार बीएड अभ्यर्थियों की लॉटरी खुल गई है। अर्से बाद एक साथ दो बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई और प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोनों ही भर्तियों में बीएड अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है। पिछली बार इन दोनों भर्तियों में दो साल का अंतराल था और प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता भी नहीं थी।
पहले बीएड के लिए अनवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर की डिग्री थी लेकिन अब बीएड अनिवार्य कर दिए जाने से केवल स्नातकोत्तर डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए। ऐसे में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार स्पर्धा कम हो गई। हालांकि, दोनों भर्तियां साढ़े चार से सात वर्षों के बाद आई हैं। एलटी ग्रेड भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च-2018 व प्रवक्ता का दिसंबर-2020 में जारी हुआ था।
0 comments:
Post a Comment