Searching...
Wednesday, August 20, 2025

UPPSC OTR में अब मोबाइल नंबर व ई मेल आईडी होगी संशोधित, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

UPPSC OTR में अब मोबाइल नंबर व ई मेल आईडी होगी संशोधित, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत 

पहले मोबाइल नंबर, ई-मेल गृह राज्य व गृह जनपद में संशोधन की नहीं थी अनुमति


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। ओटीआर में ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने पर उसे संशोधित किया जा सकता है। पहले यह व्यवस्था नहीं थी।


अब तक मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, गृह राज्य व गृह जनपद को छोड़कर बाकी प्रविष्टियों में संशोधन की सुविधा थी लेकिन अब मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी में भी संशोधन किया जा सकता है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर ओटीआर कर रहे हैं।

आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य है। ऐसे में अभ्यर्थियों के आवेदन तभी स्वीकार होंगे, जब उन्हें ओटीआर नंबर प्राप्त हो जाएंगे। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के विज्ञापन जारी होने से पहले 21 लाख 75 हजार अभ्यर्थी ओटीआर के माध्यम से आयोग से जुड़े हुए थे। इनमें से कई अभ्यर्थियों के

ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर बदल चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अब एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ओटीआर में मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी में संशोधन का मौका मिल गया है।

वहीं, इन भर्तियों का विज्ञापन जारी होने के बाद 6.79 लाख नए अभ्यर्थियों ने भी ओटीआर नंबर प्राप्त कर लिया है। यदि ओटीआर के दौरान उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी गलत दर्ज हो गए हैं तो उन्हें भी संशोधन का मौका मिलेगा। वेसाबइट पर ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 28 लाख 54 हजार तक पहुंच गई है। प्रवक्ता भर्ती साढ़े चार साल बाद और एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती सात साल बाद आई है। इस बार आवेदनों की संख्या एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है।

0 comments:

Post a Comment