UPPSC जल्द देगा तीसरी बड़ी भर्ती का तोहफा, एलटी ग्रेड व प्रवक्ता भर्ती के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी
आयोग को 28 विषयों में 1253 पदों का अधियाचन भेज चुका है उच्च शिक्षा निदेशालय
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द अभ्यर्थियों को तीसरी बड़ी भर्ती का तोहफा देने जा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के बाद अब राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी है।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 28 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए ई-अधियाचन भेजा जा चुका है। निदेशालय ने आयोग को पहले में 562 व दूसरे चरण में 691 पदों का अधियाचन भेजा है। यह भर्ती लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। अंतिम चयन की मेरिट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के प्राप्ताकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आयोग की ओर से 28 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों और 12 अगस्त को प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। लगातार दो महीनों में दो बड़ी भर्तियां शुरू करने के बाद आयोग अब तीसरे महीने सितंबर में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने की उम्मीद है।
पहले यह भर्ती केवल इंटरव्यू के माध्यम से होती थी। स्क्रीनिंग परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए कराई जाती थी। सिर्फ इंटरव्यू के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होता था लेकिन पहली बार इस भर्ती में अब लिखित परीक्षा को भी शामिल किया जाएगा। आयोग ने तय किया था कि अभ्यर्थियों के चयन में लिखित परीक्षा के 75 फीसदी व इंटरव्यू के 25 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे।
हालांकि, यह विज्ञापन जारी जारी होने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा कि अभ्यर्थियों के चयन में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू की कितनी भूमिका होगी। राजकीय महाविद्यालयों में इतने व्यापक पैमाने पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती कई वर्षों के बाद होने जा रही है। ऐसे में भर्ती के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है।
0 comments:
Post a Comment