Searching...
Friday, August 8, 2025

SSC CGL 2025 की 13 अगस्त से प्रस्तावित पहले चरण की परीक्षा स्थगित, अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी

SSC CGL 2025 की 13 अगस्त से प्रस्तावित पहले चरण की परीक्षा स्थगित

सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में गड़बड़ी का असर

यह परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी


प्रयागराज। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रतियोगी छात्रों के आक्रोश का सामना कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 13 अगस्त से प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।


 आयोग ने साफ किया है कि सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 से आधारित परीक्षा प्रणाली में कई सुधार लागू किए गए हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है ताकि नकल और अन्य गड़बड़ियों को रोका जा सके। 24 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के दौरान तकनीकी व अन्य कारणों से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए।


 डेटा विश्लेषण में पता चला कि लगभग 55 अभ्यर्थियों के डेटा में खामियां हैं। आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त को पुनः परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है। इन अभ्यर्थियों की 24 जुलाई से दो अगस्त के बीच दी गई परीक्षा मान्य नहीं होगी और नई परीक्षा ही अंतिम मानी जाएगी

0 comments:

Post a Comment