Searching...
Friday, August 29, 2025

518 शैक्षिक पदों पर होगी भर्ती, असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफेसर के पद सृजित

518 शैक्षिक पदों पर होगी भर्ती, असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफेसर के पद सृजित किए गए


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ही युवाओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के क्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में 518 शैक्षिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इसमें असिस्टेंट, एसोसिएट व प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसकी औपचारिकता पूरी करते हुए इन पदों पर भर्ती की जाएगी।


उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में प्रोफेसर के 39, एसोसिएट प्रोफेसर के 78 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 कुल 273 पद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में प्रोफेसर के 35, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 140 कुल 245 पद सृजित किए गए हैं।

इनकी तैनाती से विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलेगी। विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा व बेहतर शोध के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण संबंधी नियमों का अनुपालन करते हुए की जाएंगी। साथ ही पद केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों की आवश्यकता अनुसार भरा जाएगा, जिनका संचालन विश्वविद्यालयों में हो रहा है।

सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का युवा कहीं बाहर शिक्षा और अवसर खोजने के लिए मजबूर न हो। नए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्थापना, संसाधनों की उपलब्धता तथा योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से प्रदेश आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है।


इंडियन नॉलेज सिस्टम व सस्टेनेबल डेवलपमेंट की होगी पढ़ाई

इन दोनों नए राज्य विश्वविद्यालयों में आधुनिक विधा की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बलरामपुर विवि में कला, विज्ञान, कॉमर्स, शिक्षा संकाय के साथ-साथ फैकेल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, फैकेल्टी ऑफ लॉ, फैकेल्टी ऑफ लैंग्वेज, फैकेल्टी ऑफ फाइन आर्ट एंड डिजाइन, फैकेल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकेल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय स्वीकृत किया गया है।

0 comments:

Post a Comment