NEET और UGC NET के बाद अब CUET में धांधली को लेकर आशंकित अभ्यर्थी, पेपर लीक के बाद सोशल मीडिया पर एनटीए और सरकार विरोधी कमेंट्स की भरमार
प्रयागराज। पहले नीट और अब यूजीसी नेट में पेपर लीक का मामला सामने आने से भड़के अभ्यर्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर तंज कसते हुए उसे 'नॉन ट्रस्टेबल एजेंसी' बताया है। यानी एक ऐसी परीक्षा एजेंसी, जिस पर से अभ्यर्थियों का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक के कारण लाखों अभ्यर्थियों को झटका लगा था। अभ्यर्थी यह सवाल उठा रहे हैं कि जब यूजीसी नेट को परीक्षा के अगले दिन निरस्त कर दिया गया तो नीट में पेपर लीक के ठोस सुबूत सामने आने के बावजूद इस परीक्षा को निरस्त क्यों नहीं किया जारहा।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) भी एनटीए ने ही कराया था और जल्द ही इसका परिणाम संभावित है। ऐसे में अभ्यर्थी अब सीयूईटी में भी गड़बड़ी को लेकर आशंकित है, जिसके माध्यम से सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश होने हैं।
यूजीसी नेट में शामिल हुए प्रयागराज के कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एनटीए और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक एवं एक्स पर किए गए कमेंट्स को देखकर उनकी नाराजगी का अंदाज लगाया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment