SSC : सीएचएसएल-2024 की परीक्षा एक जुलाई से, प्रवेश पत्र जारी
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल-2024) की परीक्षा एक से 11 जुलाई के मध्य होगी। इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा यूपी और बिहार के 19 जिलों 79 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 8,49,814 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पहली पाली सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पाली 11.45 से 12.45 बजे, तीसरी पाली दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक और चौथी पाली शाम 5.15 से 6.15 बजे तक चलेगी।
3712 पदों पर भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में यूपी के 52 केंद्रों पर 5,75,040 और बिहार के 27 केंद्रों पर 2,74,774 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज के आठ केंद्रों पर 76,400, आगरा में चार केंद्रों पर 47,220 अभ्यर्थी, गोरखपुर के चार केंद्रों पर 27,227 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
0 comments:
Post a Comment