UGC NET को पूर्व की भांति ऑनलाइन कराने का निर्णय लेते हुए यूजीसी नेट के साथ ही CSIR NET परीक्षा की तिथियां भी घोषित 
लखनऊ : यूजीसी नेट परीक्षा 2024 ऑफलाइन बीती 18 जून को हुई थी। परीक्षा के एक दिन बाद ही परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद रद्द कर दिया गया था।
अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट को पूर्व की भांति ऑनलाइन कराने का निर्णय लेते हुए यूजीसी नेट के साथ ही सीएसआईआर नेट परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। परीक्षा तिथि घोषित होने और परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की घोषणा का अभ्यर्थियों ने स्वागत किया है।
यूजीसी नेट की तैयारी करने और 18 जून को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा रद् होने का बड़ा झटका लगा था। एक तो परीक्षा केन्द्र काफी दूर तक बना दिए गए थे और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली थीं। कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई थी। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्र पर हंगामा भी किया था। एनटीए ने शुक्रवार देर रात परीक्षा की तिथियां घोषित कीं। यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार सितम्बर के मध्य करायी जाएंगी।
वहीं सीएसआईआर नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक, एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से कराने की घोषणा की गई है। यूजीसी नेट की 18 जून को परीक्षा 83 विषयों में हुई थी। दो पाली में देश के 317 शहरों में हुई परीक्षा हुई थी। जिसमें 11.21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 81 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं बता दें कि सीएसआईर नेट की परीक्षा 25 से 27 जून तक होनी थी। जो कि 21 जून को स्थगित कर दी गई थी।
इंटीग्रेटिड बीएड कोर्स में प्रवेश हेतु NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को, NTA ने जारी किया कई परीक्षाओं का शेड्यूल 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। साथ ही एनसीईटी 2024 और ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के तारीखों की भी घोषणा हो चुकी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कि NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। संयुक्त CSIR UGC NET 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि UGC NET जून 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जून शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 18 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। हालांकि 19 जून को पेपर लीक के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। 
कब-कब होगी परीक्षा?
बता दें कि 18 जून को परीक्षा का आयोजन 317 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इसके लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि पेपर लीक होने के कारण 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही एनटीए की पारदर्शिता पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। इस बीच अब एनटीए के नए डीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे में अब एनसीईटी 2024 की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी। वहीं ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया जाएगा। वहीं यूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया जाएगा। 
यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच
नई दिल्ली : नीट परीक्षा पर विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट सहित तीन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी। पेपर लीक से बचने के लिए एनटीए ने पूरी परीक्षा अब कंप्यूटर बेस्ड कर दी है। यानी ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। 
एनटीए के नए कैलेंडर के मुताबिक ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा अब 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 के बीच कराई जाएगी। यह परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। इसके अलावा एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को कराई जाएगी। ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पहले की तरह ही 6 जुलाई को होगा। इससे पहले नेट की परीक्षा 18 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, लेकिन अगले ही दिन इसे रद्द कर दिया गया था।
 
0 comments:
Post a Comment