Searching...
Thursday, June 27, 2024

ITI दाखिले में संस्थानों का विकल्प चुनने की मिली खुली छूट, किसी भी जिले के संस्थान में दे सकेंगे प्रवेश का विकल्प

ITI दाखिले में संस्थानों का विकल्प चुनने की मिली खुली छूट, किसी भी जिले के संस्थान में दे सकेंगे प्रवेश का विकल्प

अभी तक तीन जिले और छह संस्थानों की थी वाध्यता


लखनऊ: अब प्रदेश भर में किसी भी जिले के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में किसी भी पाठ्यक्रम में विद्यार्थी दाखिले के लिए विकल्प दे सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2024-25 से विकल्प चुनने की खुली छूट विद्यार्थियों को दे दी गई है। अभी तक कोई भी छात्र राजकीय आइटीआइ में अधिकतम तीन जिलों के छह संस्थानों और निजी आइटीआइ में तीन जिलों के 25 संस्थानों में दाखिले का विकल्प चुन सकते थे। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। वहीं आइटीआइ में प्रवेश के लिए अगले महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।


व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल के निर्देश पर विद्यार्थियों को यह बड़ी राहत दी गई है। विभाग की ओर से इसका आदेश भी बुधवार को जारी कर दिया गया है। ग्रुप ए इंजीनियरिंग जिसमें मैकेनिक, प्लंबर व कारपेंटर इत्यादि के पाठ्यक्रम और ग्रुप बी नान इंजीनियरिंग जिसमें डाटा इंट्री आपरेटर व नेटवर्क टेक्नीशियन इत्यादि पाठ्यक्रम शामिल हैं उन सभी के विद्यार्थियों को यह छूट दी गई है।


आनलाइन प्रवेश काउंसिलिंग में अब सीट को फ्रीज या फ्लोट करने की छूट भी मिलेगी। अगर विद्यार्थी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले चरण की काउंसिलिंग के लिए उसे फ्लोट कर सकेगा। फिर उसे उसकी मेरिट व सीटों के अनुसार नए संस्थान में सीट को अपग्रेड करते हुए प्रवेश दिया जाएगा। सीट को फ्लोट करने के लिए उसे एक हजार रुपये शुल्क राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के खाते में जमा करने होंगे। यह शुल्क दाखिला लेने पर संस्थान को फीस भेज दी जाएगी। 


शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर चारों चरणों में आनलाइन सीटों के आवंटन की प्रक्रिया में यह बदलाव किया गया है। काउंसिलिंग में यह देखा जाएगा कि अभ्यर्थी की ओर से अंकित प्रथम वरीयता क्रम में दिए गए जनपद व संस्थान में उसकी मेरिट व आरक्षण के आधार पर सीट आवंटित की जा सकती है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर वरीयता क्रम के अनुसार अगले जनपद व संस्थान में यह क्रम दोहराया जाएगा। जब तक उसे प्रवेश नहीं मिल जाता यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी। पंजीकरण के बाद चार दिनों में चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अधिकतम पांच दिनों का समय दिया जाएगा। 31 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment