UPSC : सिविल सेवा परीक्षा-2024 प्री का पेपर रहा आसान, अबकी हाई जाएगी मेरिट, सामान्य अध्ययन में 70 प्रतिशत प्रश्न कांसेप्ट आधारित पूछे गए, आयोग ने रामबाण नोट्स और टेस्ट सीरीज का किया बॉयकाट
प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट 95 से 100 अंक के बीच जाने की उम्मीद
प्रयागराज : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा भर्ती 2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 99 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। सुबह 930 से 1130 बजे तक पहली पाली में हुआ सामान्य अध्ययन का पेपर पिछले सालों की तुलना में सरल रहा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे आत्मविश्वास से चमक रहे थे। सिविल सेवा विशेषज्ञों की मानें तो इस साल प्री का कटऑफ पिछले सालों की तुलना में अधिक रहेगा।
सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में दो-दो अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। 200 अंकों के प्रश्नपत्र में कटऑफ 95 से 100 अंक के बीच जाने की उम्मीद है। जबकि 2023 में 75.4 अंक, 2022 में लगभग 88 अंक, 2021 में कटऑफ 87.54 अंक गया था। प्रश्नपत्र में 70 प्रतिशत सवाल कांसेप्ट पर आधारित थे जबकि 30 प्रतिशत तथ्य आधारित रहे। अधिकांश कांसेप्ट आधारित प्रश्न एनसीईआरटी की किताबों में ही मिल जाएंगे और तथ्य आसान रहे।
आयोग ने हमेशा की तरह एक बार फिर कोचिंग सेंटर के तथाकथित रामबाण नोट्स व टेस्ट सीरीज का बॉयकाट किया है। चुनाव वर्ष के दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से प्रश्न पूछने की परंपरा का इस बार भी निर्वहन हुआ। संस्कृति आईएएस के मेंटर केपी द्विवेदी के अनुसार सामान्य अध्ययन में इस बार विकल्प छकाने वाले नहीं थे। सीसैट का पेपर सामान्य अध्ययन की तुलना में थोड़ा कठिन था। मैथ्स व रीजनिंग के छात्रों की बल्ले-बल्ले थी।
सिविल सेवा कोच नवीन पंकज के अनुसार करेंट के सवालों में कुछ बिल्कुल तथ्यों पर थे तो कुछ अप्लाइड करेंट के भी सवाल पूछे गए थे जैसे लोकसभा की एथिकल कमेटी से पहली बार सवाल पूछा गया। संसद के पिछले सत्र के दौरान महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त करने के कारण एथिकल कमेटी चर्चा में थी।
जीएस वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक नीरज सिंह ने बताया कि 230 से 430 बजे की द्वितीय पाली में हुए सीसैट के पेपर में हिंदी और अंग्रेजी दोनों के पैराग्राफ पिछले वर्ष से सरल थे। रीजनिंग में सिर्फ कोडिंग के प्रमुख प्रश्न रहे। गणित में लगभग 30 प्रश्न पूछे गए थे और कुछ प्रश्नों को छोड़कर अन्य सामान्य स्तर के थे। अभ्यर्थियों को तर्क आधारित प्रश्नों का अच्छा अभ्यास करने की आवश्यकता है।
यूनेस्को की विरासत सूची में कुंभ मेला कब शामिल हुआ
सिविल सेवा परीक्षा में प्रयागराज में हर 12 साल पर लगने वाले कुंभ मेला को लेकर सवाल भी पूछा गया था। पेपरसेट सी में प्रश्नसंख्या 50 में पूछा गया था कि यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में कुंभ मेला का समावेश कब हुआ। इसके अलावा परीक्षा में पूछे गए अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
2023 में झटका लगा था, इस बार आसान रहा पेपर
सिविल सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी केंद्रों से मुस्कुराते हुए बाहर निकले। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर से परीक्षा देकर निकले आदित्य, मो. अकरम, करन कुशवाहा और सूर्यांश कुमार का कहना था कि 2023 में आयोग ने झटका दिया था लेकिन इस साल पेपर सरल आया था। एनसीईआरटी को आधार बनाकर जिसने तैयारी की उसे पेपर हल करने में आसानी रही।
● विश्व में किन्हीं दो देशों के मध्य सबसे लंबी सीमा किनके बीच है।
● किसी अर्थव्यवस्था में कुल प्रजनन दर को किस रूप से परिभाषित किया जाता है।
● प्राचीन भारत के संदर्भ में गौतम बुद्ध को सामान्यत किन उपनामों से जाना जाता था।
● डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के कार्यभार संभालने से पहले संविधान सभा के अस्थायी सभापति कौन थे।
● मध्यकालीन भारत के किस शासक ने पुर्तगालियों को भटकल में एक किला बनाने की अनुमति दी थी।
● भारत के उच्चतम न्यायालय ने निजता के अधिकार को भारत के संविधा के किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा है।
● पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के अनुसार सल्फर डाइआक्साइड उत्सर्जनों का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा है।
● मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने सहित दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय जनसमुदाय के उत्थान के लिए सेना द्वारा संचालित अभियान (ऑपरेशन) को क्या कहा जाता है।
54 फीसदी ने दी परीक्षा, केंद्रों पर 915 जैमर लगाए गए
रविवार को दो पालियों में आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में जिले के 99 केंद्रों पर 54 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 44063 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 23882 (54.20 प्रतिशत) जबकि दूसरी पाली में 23657 53.69 फीसदी उपस्थित हुए। साफ है 225 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने पहली पाली की परीक्षा तो दी लेकिन दूसरी पाली में गैरहाजिर रहे। केंद्रों पर कुल 915 जैमर लगाए गए थे।
भूगोल से पूछे गए थे सर्वाधिक प्रश्न
सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न थे जिनमें सर्वाधिक 19 से 20 प्रश्न भूगोल से थे। पर्यावरण और पारिस्थितिकी के नौ से दस प्रश्न, करेंट अफेयर्स 17 से 20, अर्थव्यवस्था से 15-16, राजव्यवस्था 17-18, इतिहास आठ-नौ और विज्ञान से 8 से 14 सवाल थे।
0 comments:
Post a Comment