Searching...
Saturday, June 22, 2024

CSIR UGC NET के बाद NEET PG परीक्षा भी एहतियातन स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द

CSIR UGC NET के बाद NEET PG परीक्षा भी एहतियातन स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द


नीट-पीजी भी स्थगित

नई दिल्ली, । नेट और नीट-यूजी पेपर लीक विवाद के बीच सरकार ने शनिवार को कई अहम फैसले लिए। रविवार को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। वहीं, सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

नई तिथि जल्दः नीट-पीजी स्थगित किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हाल में कुछ परीक्षाओं की ईमानदारी पर लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है। नई तिथि का ऐलान जल्द किया जाएगा। इससे एक दिन पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट भी स्थगित की गई थी। 


सीएसआईआर यूजीसी नेट स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की। यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच निर्धारित थी।

एनटीए ने दावा किया, अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। एजेंसी ने कहा कि संशोधित परीक्षा तिथि जल्द ही उसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment