Searching...
Wednesday, April 24, 2024

CUET: 30 अप्रैल को आएगी सिटी इंटीमेशन स्लिप, मई के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र

CUET: 30 अप्रैल को आएगी सिटी इंटीमेशन स्लिप, मई के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र


सीयूईटी यूजी एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी होगा। सीयूईटी में शामिल विश्वविद्यालय सीयूईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया परीक्षा के बाद ऑनलाइन शुरू करेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर जाना होगा। 

उन्हें सीयूईटी 2024 की काउंसलिंग में खुद को पंजीकृत करने और वांछित कार्यक्रमों का चयन करने की आवश्यकता है। काउंसलिंग के लिए अलग-अलग शुल्क हैं, जिसे उम्मीदवारों को प्रत्येक भाग लेने वाले संस्थानों के लिए अलग से जांचना होगा। सीयूईटी यूजी हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा जो कि पहली बार होगा। इससे पहले ये परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की गई थी।

जिन विषयों में डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया है केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी। इन विषयों की हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, जनरल टेस्ट व अन्य विषय शामिल हैं। इसकी सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।



NCET 2024: 4 वर्षीय  इंटीग्रेटेड ITEP कोर्सेज में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई


NCET 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
🔴 Follow Us

NCET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और योग्य हैं, वे अधिकारी वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। 


ये है अंतिम तिथि
गौरतलब है कि आवेदन विंडो 30 अप्रैल, 2024 को रात 11:30 बजे बंद हो जाएगी और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल (रात 11:50 बजे तक) है।

आवेदन पत्र सुधार विंडो 02 मई को खुलेगी और 04 मई, 2024 को बंद होगी।


परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेजों सहित चुनिंदा केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।


इस दिन होगी परीक्षा
एनसीईटी 2024 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची मई, 2024 के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी और परीक्षा बुधवार, 12 जून को आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।


13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी: अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू। पात्रता, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाएं।



Inviting Online Applications for National Common Entrance Test [NCET] 2024 for admission to 4-Year Integrated Teacher Education Programme (ITEP)- Reg.


The National Testing Agency has been entrusted with the responsibility of conducting the National Common Entrance Test (NCET) and inviting Online Applications of the National Common Entrance Test (NCET) for admission to 4-Year Integrated Teacher Education Programme (ITEP) in selected Central/State University/Institutions including IITs, NITs, RIES, and Government Colleges for the Academic Session 2024-25,

The ITEP is a Dual Major Programme -the first major is in Educatio with School Specific Stage specialization and the second major is in an opted discipline.


0 comments:

Post a Comment