Searching...
Sunday, April 28, 2024

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 14 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 14 जून को होगी प्रवेश परीक्षा


लखनऊ। प्रदेश के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 29 मई तक आवेदन किया जा सकता है। कॉमन नर्सिंग इंट्रेंस टेस्ट 14 जून को होगा। यह परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में होगी।


प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की 13030, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 2460 सीटें हैं। इनमें करीब 12 हजार सीटें निजी कॉलेजों में हैं। प्रदेश के 23 मेडिकल कॉलेजों में बीएससी की पढ़ाई हो रही है। इन सभी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की 'प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो गई है। आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है। 


यहां होगी प्रवेश परीक्षा

बीएससी व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। 14 जून को परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बांदा, गाजियाबाद, गोंडा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी जिले में बनाए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment