Searching...
Monday, April 8, 2024

लोकसभा चुनाव के चलते SSC की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि में बदलाव

लोकसभा चुनाव के चलते SSC की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि में बदलाव

सेलेक्शन पोस्ट, एसआइ व जेई भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव

अव पांच से 29 जून तक होंगी तीनों भर्तियों की लिखित परीक्षाएं


प्रयागराज : लोकसभा चुनाव के चलते कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। मई और जून के पहले सप्ताह में होने वाली परीक्षाओं की तिथि संशोधित की गई है। साथ ही कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2024 की परीक्षा की तिथि भी घोषित की गई है।


चुनावी प्रक्रिया के बीच एसएससी के तीन भर्तियों की परीक्षा पड़ रही है। सेलेक्शन पोस्ट- 12 की भर्ती की आनलाइन परीक्षा छह, सात और आठ मई को होनी थी। अब इसकी परीक्षा 24, 25 और 26 जून को कराई जाएगी। सेंट्रल आर्ड पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती चार मार्च को आई थी। नौ, 10 और 13 मई को परीक्षा होनी थी। अब इसकी परीक्षा 27, 28 और 29 जून को होगी। जेई भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च को आया था। इसकी परीक्षा चार, पांच और छह जून को होनी थी। अब यह परीक्षा पाँच, छह व सात जून को होगी।

0 comments:

Post a Comment