Searching...
Monday, July 10, 2023

UPPSC : एक साल से फंसा अर्हता का पेच, हजारों पद खाली होने के बावजूद शुरू नहीं हो पा रहीं नई भर्तियां

UPPSC : एक साल से फंसा अर्हता का पेच, हजारों पद खाली होने के बावजूद शुरू नहीं हो पा रहीं नई भर्तियां

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से हर वर्ष आयोजित की जानी वाली कुछ प्रमुख भर्ती परीक्षाओं में एक साल से अर्हता का पेच फंसा हुआ है। बड़ी संख्या में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थी चाहते हैं कि देर से शुरू होने वाली भर्तियों में उन्हें मौका दिया जाए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास एलटी ग्रेड शिक्षक के छह हजार से अधिक पदों, अपर निजी सचिव के 300 से अधिक पदों आरओ/एआरओ के सैकड़ों पदों, प्रवक्ता के रिक्त पदों का अधियाचन पड़ा हुआ है।


इन सभी भर्तियों की समकक्ष अर्हता का निर्धारण किया जाना है, लेकिन साल भर से यह प्रक्रिया अधूरी पड़ी है। कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती- 2013 के 906 अभ्यर्थियों का डाटा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है, लेकिन नई भर्ती का विज्ञापन अब तक जारी नहीं हुआ।

आईटीआई अनुदेशकों के 70 फीसदी पद रिक्त होने के बावजूद वर्ष 2015 एवं 2016 अनुदेशक भर्ती पूरी न कराए जाने पर युवा मंच ने भी मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है।

0 comments:

Post a Comment