Searching...
Monday, July 24, 2023

UP : आज से शुरू होगी एमबीबीएस और बीडीएस काउंसिलिंग, प्रदेश के निजी कॉलेजों की सीटें बढ़कर हुईं 5,250

UP : आज से शुरू होगी एमबीबीएस और बीडीएस काउंसिलिंग, प्रदेश के निजी कॉलेजों की सीटें बढ़कर हुईं 5,250


लखनऊ। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए होने वाली काउंसिलिंग में पंजीयन 25 जुलाई को सवेरे 11 बजे से 28 जुलाई को सवेरे 11:00 बजे तक चलेगा। इसमें चूकने वालों को फिर दूसरे राउंड की काउंसिलिंग का इंतजार करना पड़ेगा। 


इस बीच नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने राज्य में निजी क्षेत्र की 550 अतिरिक्त सीटों पर मान्यता दे दी है। ऐसे में अब 5,250 सीटों पर दाखिला होगा। वहीं, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 3,828 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह बीडीएस की सरकारी क्षेत्र की 70 और निजी क्षेत्र की 2,200 सीटों पर दाखिला होगा।


चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि 25 जुलाई से शुरू होने वाले पंजीयन के लिए उसी दिन से पंजीकरण व धरोहर धनराशि जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन भी 25 से 28 जुलाई के बीच में ही होगा। 

मेरिट सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को होगा। 31 जुलाई से तीन अगस्त के बीच चॉइस भरे जा सकेंगे। तीन अगस्त की शाम अथवा चार अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया जाएगा।


0 comments:

Post a Comment