Searching...
Friday, July 28, 2023

SSC : यूपी-बिहार के 8.59 लाख युवा देंगे सीएचएसएल-23

यूपी-बिहार के 8.59 लाख युवा देंगे सीएचएसएल-23
 

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2023 परीक्षा दो से 17 अगस्त तक दस कार्यदिवसों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में 8,59,672 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। एसएससी के मध्य क्षेत्र कार्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में कुल 70 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, दस, 11, 14 व 17 अगस्त को प्रतिदिन चार पालियों नौ से दस, 11.45 से 12.45, 230 से 330 और 515 से 615 बजे तक कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों के स्टेटस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।


पटना-लखनऊ में सर्वाधिक परीक्षार्थी

सीएचएसएल 2023 के लिए देशभर में 32,17,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 8,59,672 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार के हैं। पटना के 13 केंद्रों पर सर्वाधिक 147207 जबकि लखनऊ के 10 केंद्रों पर 110539 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा प्रयागराज नौ केंद्र पर 85296 अभ्यर्थी हैं।

0 comments:

Post a Comment