Searching...
Thursday, July 20, 2023

26 सितंबर से होगी पीसीएस- 2023 मेंस परीक्षा

26 सितंबर से होगी पीसीएस- 2023 मेंस परीक्षा, यूपीएससी की सिविल सेवा "मुख्य परीक्षा के कारण बदली गई तिथि

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) - 2023 की मुख्य परीक्षा के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब 23 सितंबर की जगह 26 सितंबर से शुरू होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा के कारण पीसीएस मेंस की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है।


हालांकि, यूपीपीएससी ने अपने कैलेंडर में पीसीएस- 2023 की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से ही प्रस्तावित की थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार 15 से 24 सितंबर तक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा -2023 होने के कारण पीसीएस- 2023 की मुख्य परीक्षा अब 26 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे में परीक्षा तिथि चार दिन आगे बढ़ाई गई है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है ।

ऐसे में अभ्यर्थियों को नए सिरे से तैयारी करनी पड़ रही है। पीसीएस- 2023 की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषयों को हटा दिया गया है। इसकी जगह अब सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो नए प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment