Searching...
Tuesday, July 11, 2023

SSC : 14 जुलाई से होगी सीजीएल 2023 परीक्षा

SSC : 14 जुलाई से होगी सीजीएल 2023 परीक्षा 

 
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2023 में उत्तर प्रदेश और बिहार के 6,61,156 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पूरे देश में 24,80,995 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। मध्य क्षेत्र की ओर से 14 से 27 जुलाई तक दोनों राज्यों के 55 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।


परीक्षा 14, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26 और 27 जुलाई को प्रतिदिन चार पालियों सुबह नौ से दस बजे, 1145 से 1245 बजे, 230 से 330 बजे और 515 से 615 बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान का कहना है कि अभ्यर्थियों के स्टेटस वेबसाइट पर अपलोड है। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार के 15 शहरों में सीजीएलई 2023 कराई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment