मकर संक्रांति, पोंगल के चलते UGC NET की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा टली, NTA ने कहा, नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा स्थगित कर दी है। सोमवार देर शाम एनटीए ने अधिसूचना जारी की है। स्थगित परीक्षा के लिए नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी को पोंगल और मकर संक्रांति समेत अन्य त्योहार हैं। इसीलिए इस दिन की परीक्षा को स्थगित किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर 15 जनवरी को पोंगल पर यूजीसी नेट परीक्षा के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा था कि राज्य में 13 से 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है, ऐसे में परीक्षा होने से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
त्योहारों के कारण यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को कहा कि 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को मकर संक्रांति वपोंगल सहित त्योहारों के कारण स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
पीएचडी में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) व सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए तीन से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने कहा, पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रानिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों के लिए परीक्षा निर्धारित थी।
0 comments:
Post a Comment